महेशपुर एवं फतेहपुर में खेग्रामस ने चलाया सदस्यता अभियान
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर एवं फतेहपुर में 23 जून को खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में दलित- गरीब मजदूरों को खेग्रामस का सदस्य बनाया गया।
अभियान का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा के सोनिया देवी आदि ने किया।
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संपूर्ण प्रखंड के सभी पंचायतों में अभियान चलाकर खेग्रामस का सदस्य बनाने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओं से की। साथ हीं कहा कि प्रखंड में विकास योजनाओं में मनमानी रूप से हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर आंदोलन किया जायगा।
उन्होंने 24 जून को किसान संगठनों के बैनर तले जिला मुख्यालय समस्तीपुर के स्टेशन चौराहा से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर जय जवान- जय किसान आंदोलन में भाग लेने, आगामी 25 जून को मुख्यालय के मालगोदाम चौक स्थित माले कार्यालय में महिला संगठन ऐपवा की बैठक में ताजपुर के महिलाओं को भागीदारी दिलाने की अपील की।
226 total views, 1 views today