एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के रहिमाबाद स्थित बहादुरनगर दलित बस्ती में 30 अप्रैल को खेग्रामस प्रखंड कमिटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की।
बैठक (Meeting) में बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव जीबछ पासवान, जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित मुंशीलाल राय, शिव बालक पासवान, धर्मेंद्र पासवान, सिया देवी, नीलम देवी, रजनी देवी, फूल कुमारी देवी आदि कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
यहां मजदूर दिवस को केंद्र कर खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाने, भूमिहीन को वास भूमि, बेघरों को आवास देने, राशन वितरण में धांधली दूर करने, बिजली संकट दूर कर प्रतिदिन 24 घंटे बिजली की गारंटी करने, ईद के मौके पर शांति-व्यवस्था कायम रखने में सक्रिय भूमिका निभाने समेत अन्य निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर भाकपा माले (Bhakpa Male) के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर में विधुत संकट पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अनवरत विधुत आपूर्ति करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की।
खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान एवं जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने उपस्थित लोगों से राय- मशवरा के बाद वार्ड-1 एवं 2 से नगर परिषद के वार्ड कमीश्नर का चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ 15 हजार खेग्रामस का सदस्य बनाने, खेग्रामस का मजबूत कमिटी बनाकर भूमि- आवास- पेंशन के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया।
506 total views, 1 views today