बीडीओ योजना में बरती जा रही अनियमितता के लिए जिम्मेवार- सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के स्थानीय फतेहपुर वार्ड-3 में पुलिया निर्माण में अनियमितता की स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर 13 जून को भाकपा माले (Bhakpa Male) की टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में योजना का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी भी उपस्थित थे।
जांच के क्रम में टीम लीडर कॉमरेड सुरेंद्र ने बताया कि योजना स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगा है। यहां सड़क पार करने के लिए डायवर्सन ठीक से नहीं बनाया गया है।
जबकि यह मुख्य सड़क पर स्थित पुल है। इसमें नियमानुसार छड़, गुणवत्तापूर्ण बालू, गिट्टी का अभाव है। सिमेंट भी बढ़िया क्वालिटी का नहीं लगाया जा रहा है। टीम लीडर के अनुसार ग्रामीणों ने मिलावट में भी गड़बड़ी की शिकायत की है।
माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि बीडीओ मनोज कुमार (BDO Manoj Kumar) ने अपने अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, उप प्रमुख गरिमा सुमन, विधायक रणविजय साहू समेत माले कार्यकर्ताओं के समक्ष विकास योजनाओं में धांधली रोकने को लेकर हर हाल में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कर रहे थे, तो पुलया निर्माण किस योजना से, आदि।
किस एजेंसी से, कितने रूपये की लागत से, क्या-क्या कार्य होना है, इसकी जानकारी से संबंधित प्राक्कलन का बोर्ड क्यों नहीं लगा है? माले नेता ने बीडीओ से उक्त धाधली की जांच कर निर्माण एजेंसी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
426 total views, 1 views today