रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चास महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा इंटरमीडिएट की पढ़ाई एवं नामांकन बंद होने के सम्बंध में 2 मई को प्रेस वार्ता रखी गई।
प्रेस वार्ता में महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव युगदेव महथा ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी गई है, लेकिन पूरे झारखंड में इंटरमीडिएट की पढ़ाई अभी भी चालू है।
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद भी विबीएमकेयू में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को प्रारंभ नहीं कर रही है। जिसके कारण गरीब छात्र-छात्राओ का नामांकन नही ले पा रहे है। छात्र प्रत्येक दिन महाविद्यालय में आकर परेशान घूम रहे हैं। साथ ही साथ इंटरमीडिएट में काम कर रहे कर्मचारियों पर भी बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
महथा ने कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा जारी पत्र की अवहेलना की गयी है। छात्र और शिक्षक हित में यह काफी कष्टदायक है। उन्होंने कहा कि पूर्व कथन के अनुसार और जारी पत्र के अनुसार पहले की भांति ही विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में सभी अंगीभूत महाविद्यालय में छात्रों को नामांकन लेने की अनुमति प्रदान की जाए, अगर आगे इस पर सरकार एवं विश्वविद्यालय कोई कार्यवाही नही करती है तो आचार संहिता के बाद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा।
इस अवसर पर युगदेव महथा एवं सदस्यों ने कहा कि यह मामला मानव अधिकार आजीविका से जुड़ा जीवन के मौलिक अधिकार की रक्षा का भी महत्वपूर्ण विषय है।
इंटर में छात्रों के नामांकन या अध्यापन की व्यवस्था जारी रखा जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, रोज कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं, जो प्राइवेट संस्थानों में अधिक पैसा देकर पढ़ने में सक्षम नहीं है। साथ ही उनके साथियों ने झारखंड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति से आग्रह किया तथा कहा कि विनम्र निवेदन है कि आजीविका के समायोजन की वैकल्पिक व्यवस्था भरोसेमंद व्यवस्था किए जाने तक अध्यापन तथा व्यवस्था संचालक को जारी रखा जाए।
साथ हीं आदेश दिया जाए कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द बच्चों का नामांकन ले। मौके पर छात्र संघ के सदस्य भरत कुमार चक्रम, समाजसेवी प्रशांत त्रिवेदी, महाविद्यालय कर्मचारी मुकेश कुमार, रथु रजवार, मटुका बाउरी, रामु राय, संदीप रजवार, पटला बाउरी, रणधीर कुमार पांडेय, राहुल सिंह, मंजेश महथा सहित महाविद्यालय के दर्जनों छात्रा समेत अन्य मौजूद थे।
88 total views, 1 views today