हरिशंकर बघौनी का शाखा सचिव मुकेश एवं बहादुरनगर सचिव चुनी गयी नीलम
रजबा वार्ड 6 में जला मोटर बदलकर 5 दिनों से बंद जलापूर्ति शुरू करे विभाग-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले का स्थापना सप्ताह (22- 28 अप्रैल) का पालन करते हुए 26 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के हरिशंकर बघौनी में शहीदों की याद में मौन धारण के बाद झंडोत्तोलन एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर 57वां स्थापना दिवस मनाया गया।
मौके पर शाखा सचिव मुकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता के पर्यवेक्षण में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा को संजू कुमारी, आरती कुमारी आदि ने संबोधित किया। अगले सत्र के लिए सर्वसम्मति से मुकेश कुमार गुप्ता को पुनः हरिशंकर बघौनी शाखा सचिव चुना गया।
वहीं दूसरी ओर रहिमाबाद के बहादुरनगर में शाखा सचिव नीलम देवी की अध्यक्षता एवं भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता के पर्यवेक्षण में झंडोत्तोलन एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर भाकपा माले का स्थापना दिवस मनाया गया। संकल्प सभा को रजनी देवी, रजिया देवी आदि ने संबोधित किया। नीलम देवी को पुनः सर्वसम्मति से बहादुरनगर शाखा का सचिव चुना गया।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में तमाम जनहितैषी योजनाओं में लूट- खसोट व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल, मनरेगा, आपूर्ति आदि कार्यालयों पर दलालों का कब्जा है। सही कामों में भी घूस नहीं देने पर आवेदनकर्ता एवं लाभुकों को टालमटोल कर बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना का करोड़ों रूपए का उठाव कर लिया गया, लेकिन दर्जनों नल-जल कार्य अधूरा है। नल-जल में मानक के अनुसार सामग्री का इस्तेमाल नहीं किए जाने के कारण लगभग सभी जलापूर्ति केंद्र में कुछ न कुछ खराबी है।
उन्होंने कहा कि रजबा वार्ड 6 में मोटर जलने से जलापूर्ति 5 दिनों से बंद है। माले नेता ने राशि उठाव के बाबजूद अधूरा छोड़े गये नल-जल योजना के संवेदकों द्वारा अतिशीघ्र कार्य पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने या उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की।
26 total views, 26 views today