एएडीओसीएम प्रबंधन का राकोमयू के साथ परिचयात्मक बैठक संपन्न
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो प्रबंधन के साथ 19 नवंबर को परियोजना कार्यालय में राकोमयू प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक में राकोमयू रीजनल अध्यक्ष सहित यूनियन के कई वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
बैठक में पीओ कुमार सौरभ ने कहा कि प्रबंधन और मजदूर के बीच यूनियन पुल का काम करती है। मजदूर कंपनी के महत्वपूर्ण अंग है। उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। मजदूरो के सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन के लोगो को कामगारो के साथ मिलकर काम करने से ही कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
राकोमयू सीसीएल रीजनल एवं क्षेत्रिय अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि कॉलोनियों मे जिन आवासों की हालत काफी जर्जर हो गई है। उसकी अविलंब मरम्मत कराई जाए। जिन आवासों में तारफेल्टिंग और सीढी के काम नहीं हुए है वहां काफी परेशानी है।
उन्होंने कहा कि कायाकल्प के तहत जिन क्वार्टरो का आधा अधूरा काम किया गया है उसे जल्द पूरा किया जाए। कॉलोनी और माइंस मे नियमित शुद्ध पीने का पानी की व्यवस्था की जाए। खदानों में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। कंपनी नियमानुसार कामगारों को पदोन्नति आदि मांगों को उन्होंने विस्तार पूर्वक रखा।
मौके सीनियर मैनेजर संतोष कुमार, कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा, पीई ए के दास, फाइनेंस ऑफिसर संदीप झा, पीई बिट्टू कुमार सहित यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, एरिया सचिव शिवनंदन चौहान, शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह, सचिव गणेश मल्लाह, साधु बाउरी, श्रीकांत मिश्रा, के के दूबे, महफूज आलम, परवेज अख्तर, आदि।
उत्तम सिंह, जितेंद्र चपिया, अमरेंद्र कुमार, ईश्वर रविदास, आनन्द विश्वकर्मा, मनोज पानीग्रही, नाजीर,अजीत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today