जनसभा की तैयारी को लेकर यादव महासभा ने चलाया जनसम्पर्क
अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के द्वारा अगामी 24 जनवरी को बगोदर स्टेडियम (Bagodar stediyam) में विशाल जनसभा के माध्यम से अहीर रेजीमेंट गठन की मांग लेकर प्रदर्शन व यादव जूटान कार्यक्रम की अगाज किया जाएगा। इसे लेकर 19 जनवरी को गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के विभिन्न गाँव में जनसम्पर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम में बढकर भाग लेने को लेकर प्रेरित किया गया।
जनसम्पर्क अभियान का नेतृत्व यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव (Director Anil kumar yadav) केेे नेतृत्व में क्षेत्र के रहिवासियों से भेंट कर आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया गया। इस दौरान डॉ० शशिभूषण यादव ने कहा की पिछड़ा वर्ग का आरक्षण झारखंड में 27 प्रतिशत थी। जिसे घटा कर 14 प्रतिशत कर दी गई। इसे पुर्व की भाँति अविलंब यथावत की जाय। साथ ही अहिर रेजीमेंट का गठन की मांग को इस मुहिम के माध्यम से तेज किया जायेगा। मौके पर प्रांतिय यादव महासभा के गिरिडीह जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव, सांसद प्रतिनीधि छोटेलाल यादव, बगोदर प्रखंड अध्यक्ष अर्जून यादव, शिव रत्न यादव, प्रकाश यादव, कमोद यादव, मनोहर यादव, बालदेव यादव, मितन यादव सहित काफी संख्या में यादव परिवार के लोग मौजूद थे।
286 total views, 1 views today