फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना क्षेत्र ( Jaridih police station Area) के जैनामोड़ चौक व् बाजार में 12 जून को समय सीमा पर ही 5 बजे से पुरी तरह से प्रशासन के दविश के बाद बाजार, दुकान बंद होने के साथ ही लोगों का आवागमन की रफ़्तार थम सा गया। शाम के 5 बजते ही जरिडीह थाना के अवर निरीक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में प्रशासन मुस्तैद होकर दुकान बंद करा दिया।
दुसरी ओर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा पुरे क्षेत्र का पीसीआर से घुम-घुम कर सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील किया गया। मौके पर थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि सरकारी निर्देश जारी किये जाने पर 12 जून की शाम 5 बजे से 14 जून के सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लाॅक डाउन रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रहिवासी इस अवधि के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले। निर्देश का पालन करने में प्रशासन को सहयोग करें। अनावश्यक रूप से घुमने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है।
277 total views, 1 views today