प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। यूं तो बीते 24 मार्च की रात बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में होलिका दहन उपरांत 25 मार्च को तीस से चालीस फीसद रहिवासियों द्वारा होली खेला गया। इसके बाद 26 मार्च को भी होली के प्रति क्षेत्र के रहिवासियों में होली के प्रति खास उत्साह नही देखी गई।
जानकारी के अनुसार रंगोटसव होली के दूसरे दिन जगह जगह युवकों के जत्थे को नशे में धुत देखा गया। मसलन यह कि अपने अपने घरों के आंगन में परिवारिक सदस्य अपने स्तर पर होली खेले और खुशियों का इजहार किया।
बताया जाता है कि पेटरवार प्रखंड के हद में प्रायः सभी पंचायतों में सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाई गई। रमजान के माह जारी रहने के कारण पुलिस प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधि तटस्थ रहे। इस अवसर पर चलकरी पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर, अंगवाली मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, खेतको मुखिया अनवरी खातून ने जगत प्रहरी को बताया कि शांतिपूर्ण होली त्योहार मनाने में सभी का अपेक्षित सहयोग रहा है।
123 total views, 1 views today