पुणे कार्य करने गए युवक का शव घर पहुंचते हीं मचा कोहराम

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली रहिवासी फल व्यवसायी मो सलीम अहमद के 25 वर्षीय पुत्र आसिफ आलम का इंतकाल महाराष्ट्र के पुणे स्थित चकन में कार्य के दौरान बीते 27 जून को हो गया।

आलम के मौत की खबर सुनकर परिजन व मुहल्ले में कोहराम मच गया। उसकी मौत से तमाम ग्रामीण रहिवासी काफी दुःखी हैं।

बताया जाता है कि युवक आसिफ बीते 24 मई को पहली बार कार्य करने के उद्देश्य से घर से अन्य राज्य रोजगार के लिए निकला था। परिजनों ने बताया कि वह वहां डायमेटिक कंपनी में कार्य कर रहा था। उक्त कंपनी में जेसीबी मशीन के पार्ट, पुर्जे बनते हैं। परिजनों के अनुसार कार्य के दौरान मशीन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

उसका शव जुम्मे के रोज 28 जून को प्रातः आठ बजे प्लेन से रांची पहुंचा। वहां से एंबुलेंस द्वारा ग्यारह बजे पैतृक स्थान अंगवाली पहुंचा। युवक का शव आते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक के मां जुबेदा खातून का रो-रोकर बुला हाल था पिता, चाचा-चाची, बहन, बड़े भाई सहित पूरा मुहल्ला एवं रिश्तेदार सभी गमजदा देखे गये।

इस अवसर पर झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, प्रखंड सचिव ललन सोनी, मुकेश रविदास, दीपक कुमार, भुनेश्वर महली, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, कांग्रेस के गौरीनाथ कपरदार, गौतम पाल आदि मृतक के घर पहुंचकर परिवार वालों को ढाढस बंधाते हुए संकट की घड़ी में धैर्य रखने को कहा।

बताया गया कि सहायक श्रमायुक्त बोकारो प्रवीण कुमार की अनुशंसा पर कार्यालय की ओर से विभागीय प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को पचास हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। कार्यालय की ओर से कागजी प्रक्रिया उज्ज्वल कुमार ने किया।

कहते हैं, जिस कंपनी में मृतक कार्यरत था, वहां से भी क्षतिपूर्ति व मुवाबजे की राशि दी जाएगी। अपराह्न जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक के दौरान स्थानीय सहित अन्य दर्जनों ग्राम से सैकड़ो की संख्या में मृतक के परिजन जुटे हुए थे।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *