चलते ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कंप

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के सीमांकन हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो गरह मूर्गी के समीप 19 सितंबर को चलते हुए ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों की पहल के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ऑटो में आग लगने के बाद स्थानीय रहिवासियों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि 19 सितंबर की सुबह लगभग 12 बजे ऑटो क्रमांक-JH02AX/1193 जैसे ही खरना से विष्णुगढ़ की ओर रवाना हुई, उसी क्रम में गोमियां मार्ग स्थित गरह मूर्गी टर्निग प्वाइंट के पास अचानक ऑटो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

आग देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई। ऑटो रुकते ही तमाम यात्री ऑटो से नीचे उतरकर सबसे पहले अपनी जान बचाना मुनासिब समझा।

इस दौरान शोर सुनकर वहां मौजूद दर्जनभर रहिवासियों ने आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर ऑटो सवार लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि आग समय से बुझ गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा अवश्यंभावी था।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *