गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में भगवानपुर स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में 21 सितंबर को बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काऊंसिल) बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास काउंसिल की बैठक में भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के साथ ही प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और स्थानीय लालगंज के विधायक भी सम्मिलित हुए।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर प्रखंड सभागार में हुई बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष गौरीशंकर पांडेय और लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह के बीच प्रखंड में चल रहे विकास कार्य और सरकारी कर्मियों के बीच भ्रष्टाचार को लेकर बैठक में काफी हंगामा हुआ। मुखिया गौरी शंकर पांडेय और विधायक संजय कुमार सिंह में बात तू तु मैं मैं तक पहुंच गई।
बताया जाता है कि बीडीसी की बैठक में मौजूद मुखिया प्रमोद ठाकुर तथा अन्य ने बीच बचाव किया। जिस समय प्रखंड सभागार में बीडीसी की हंगामादार बैठक चल रही थी, उसी समय भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का भी विशाल समूह प्रदर्शन के लिए पहुंच गया और वहां नारेबाजी शुरू होने लगी। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका वेतन वृद्धि की मांग से संबंधित नारा लगा रही थी।
विधायक सिंह ने प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को समझा बूझकर शांत किया और उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का वायदा किया। कुल मिलाकर बीडीसी की बैठक हंगामादार रही, जिसकी चर्चा पूरे प्रखंड और जिले में हो रही है।
164 total views, 1 views today