माता रानी का पाठ खुला, पंडालों में श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़

कथारा व जारंगडीह में जीएम ने पट खोल कर माता रानी का कराया पहला दर्शन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र के षष्ठी तिथि एक अक्टूबर की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा और जारंगडीह में माता रानी का पट खुलते ही हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु गण पंडालों में उमड़ पड़े तथा माता रानी का पहला दर्शन किया।

जारंगडीह दुर्गा मंडप, कथारा मोड़ शिव मंदिर तथा कथारा चार नंबर में माता रानी का पट सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह पूजा कमेटी के संरक्षक हर्षद दातार द्वारा खोला गया।

जानकारी के अनुसार कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने माता रानी का जोरदार जयकारा लगाया। जिससे पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक दातार, पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी जेएस पैकरा, सुमन कुमार, राजेश कुमार, जी नाथ, चंदन कुमार, आदि।

कथारा कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह आदि अतिथियों को सम्मानित किया गया। जीएम ने यहां पूजा मेला परिसर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मेला परिसर का मुआयना किया। वहीं झारखंड की लोकनृत्य को देख मन्त्रमुग्ध हो गये।

यहां जीएम दातार ने कहा कि यह हम सभी के लिए हर्ष की बात है कि प्रत्येक वर्ष हम सभी सनातन धर्म के माननेवाले माता दुर्गा की आराधना करते हैं। यह पूजा अनवरत 9 दिनों तक चलता है। उन्होंने उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।

मौके पर उपरोक्त के अलावा पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर प्रसाद, सह सचिव विजय यादव, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, अश्वनी कुमार, मुकेश गिरी, रूपलाल सिंह यादव, देवेंद्र यादव, मथुरा सिंह यादव, कमल कांत सिंह, राजू रविदास, वेदव्यास चौबे, एम एन सिंह, राजीव कुमार पांडेय, पवन कुमार सिंह,

राजेश कुमार पांडेय, अमन आकाश, संतोष गौड़, विनय तिवारी, पंडित गुप्तेश्वर पांडेय, अश्वनी पांडेय आदि गणमान्य उपस्थित थे।
इससे पूर्व महाप्रबंधक ने कथारा मोड़ शिव मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा मूर्ति का विधिवत नारियल फोड़कर तथा पट खोल कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। यहां उनके साथ क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम के अलावा पूजा कमेटी के सचिव राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिन्हा, आदि।

ललन सिन्हा, आशीष चक्रवर्ती, रंजीत सिन्हा, राजेश यादव, पिंटू शर्मा, राहुल शर्मा, बरियार महतो, तुलसी निषाद, रामेश्वर कुमार मंडल, दिनेश सिन्हा, एच अधिकारी, दशरथ महतो, अवधेश पांडेय, बुबू भट्टाचार्य, तुलसी निषाद, खिरू यादव, राजेंद्र तिवारी, महेश, इम्तियाज़ अंसारी, बांकुरा के पुजारी कृष्णा चंद्र भट्टाचार्य, जनार्दन गोस्वामी, अनिल पांडेय आदि उपस्थित थे। यहां जीएम सहित तमाम गणमान्य जनों को पूजा कमिटी द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

जबकि सबसे पहले महाप्रबंधक दातार एवं अधिकारियों का दल जारंगडीह स्थित दुर्गा मंडप जाकर विधिवत फीता काटकर मां के स्वरूप का दर्शन किया। यहां उनके साथ पूजा कमेटी के अध्यक्ष एवं जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन, सचिव सौरभ कुमार एवं बसंत कुमार ओझा, आदि।

कोषाध्यक्ष अजय चौहान, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान के अलावा संजीत कुमार सिन्हा, सचिन कुमार, पप्पू लाला, सनाउल्लाह, लक्ष्मण राम, अमरनाथ साहा, लल्लू दुबे सहित दर्जनों श्रद्धालूगण उपस्थित थे।

 

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *