रामनवमी अखाड़ा में जूटा भारी भीड़, लगा जय श्रीराम का नारा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राम नवमी के अवसर पर बोकारो जिला के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा जगह जगह जुलूस निकाला गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारो से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कई जगहों पर गणमान्य जनों द्वारा राम भक्तो को सम्मानित किया गया।

बोकारो जिला (Bokaro district) के हद मे कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में रामनवमी के मौके पर 10 अप्रैल की संध्या विभिन्न अखाड़ों से आए टोलियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब प्रस्तुत किया गया। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जय श्री राम के नारो से गूंजता रहा क्षेत्र का वातावरण।

जानकारी के अनुसार राम नवमी के अवसर पर कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में अखाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के बोड़िया बस्ती, रामराज टोला, चौधरी टोला, कथारा चार नंबर मंदिर, महली बांध, रजवार टोला, बांध बस्ती, कथारा मोड़, कथारा एक नंबर, भुरकुंड़वा बस्ती आदि अखाड़ा टीम की टोलियां बड़ी संख्या में पारंपरिक हथियार यथा लाठी, तलवार, फरसा आदि लेकर जुलूस की शक्ल में विभिन्न क्षेत्रों से मुख्य अखाड़ा कथारा शिव मंदिर पहुंचे।

इस दौरान हर ओर से जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा। मौके पर रामनवमी पूजा समिति द्वारा अखाड़ा टीमों की हौसला अफजाई की गई। यहां रामभक्तों ने जमकर पारांपरिक हथियार का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कथारा एवं जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक अर्धसैनिक सुमन कुमार, कथारा कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, पीओ के वरीय निजी सहायक रामा शंकर मिश्रा, पूजा कमेटी के विनय सिंह, बैरिष्ठर सिंह, धनेश्वर यादव, बरियार महतो, तुलसी निषाद, आशीष चक्रवर्ती, आदि।

समाजसेवी दशरथ महतो, विकास सिंह, पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, ललन सिन्हा, रंजीत सिन्हा, उपेंद्र सिन्हा, श्यामल चटर्जी, प्रणव चौधरी, रविंद्र यादव, महेश कुमार, राजेश कुमार यादव, अखाड़ा कमेटी के राजेश कुमार पांडेय, बालदेव यादव, गोविंद यादव, गोपाल यादव, रामचंद्र सिंह यादव, बुधन साव, रामराज, इंदर लाल यादव, कृष्णा रजवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मौके पर मुख्य अतिथि एनके दुबे तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अखाड़ा कमेटी के अध्यक्षों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय व्यवसायियों द्वारा शिव मंदिर के समीप मुख्य पथ सहित एक नंबर, कथारा चार नंबर तथा कथार मोड़ में श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी।

यहां विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संतोष सरदार, एसएन पांडेय, बैजून मरांडी सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात थे।

इससे पूर्व कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप में श्रमिक नेता एवं समाजसेवी अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, वेदब्यास चौबे, बिजय यादव, बिजय महतो आदि ने अखाड़ा जुलूस टीम को शरबत पीलाकर तथा श्रीराम भक्त हनुमान का प्रसाद देकर विदा किया।

 523 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *