नकली खाद- बीज से खेत की उर्वरा शक्ति होता है बर्बाद
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में पूसा प्रखंड के ठहरा गोपालपुर में नकली खाद फैक्ट्री पर छापेमारी कर कारोबारी रंजीत सिंह की गिरफ्तारी मामले में अखिल भारतीय किसान महासभा ताजपुर के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने इसे एक बानगी मात्र कहा है।
सिंह ने कहा है कि यह तो एक मोहरा मात्र है। अगर पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग मामले की उच्च स्तरीय जांच करें तो बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश होगा, जो अपने फायदे के लिए किसानों को ग़लत खाद देकर आर्थिक शोषण तो करते ही हैं साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति के साथ खिलवाड़ भी करते हैं।
उन्होंने कहा है कि अगर सही से जांच किया जाये तो इस तरह के अवैध धंधा समस्तीपुर जिला के कई और प्रखंड में भी इसका खुलासा हो सकता है। कहा कि इसमें कृषि विभाग से जुडें कर्मी- अधिकारी की भी संलिप्ता उजागर हो सकता है।
किसान नेता सिंह ने कहा है कि अगर प्रशासन इस पूरे रैकेट का उद्भेदन नहीं करती है तो अखिल भारतीय किसान महासभा किसानों को साथ लेकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
107 total views, 1 views today