अपराधियों के फायरिंग पर पुलिस का जबाबी कारवाई क्यों नहीं-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के जिला अदालत में बीते 26 अगस्त को अपराधियों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कैदियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाबजूद मौके पर उपस्थित दर्जनों पुलिसकर्मी द्वारा फायरिंग नहीं करने की जांच करने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया है।
माले नेता ने बीते 26 अगस्त को अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा में कैदियों को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सबसे सुरक्षित जगह अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा में कैदियों पर गोलीबारी की गई, यह चिंता का विषय है। मौके पर मौजूद दर्जनों पुलिसकर्मी द्वारा गोलीबारी का जबाब न देना अधिक चिंतनीय है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। दो कैदी को गोली भी लगी। बाबजूद इसके पुलिस न तो गोली चलाई और न ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। इसे लेकर तरह- तरह की चर्चा है। माले नेता सुरेंद्र ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर सच्चाई जनता के सामने लाने की बात कही है।
128 total views, 1 views today