एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। डॉ रविन्द्र उषा सिंह चेरिटेबल फाउंडेशन (Charitable Foundation) के द्वारा 12 अक्टूबर को बेरमो विधानसभा सभा क्षेत्र के अंगबाली गाँव मे महिलाओं, बच्चों और बृद्ध व्यक्तियों के लिए स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया। डॉ उषा सिंह ने अपने पति के याद में यह शिविर लगाया।
इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि अपने पति के जाने के बाद बहुत टूट चुकी थी। बहुत दिनों से समाज के लिए कुछ करना चाहती थी। जिसकी शुरुआत नवरात्रि से कर रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी सुदूर गांवों में जाकर लोगो की सेवा करूंगी। डॉ सिंह के अनुसार मानव सेवा से बड़ा धर्म कोई नही है। जबतक सांसे रहेगी लोगों की सेवा करती रहूंगी।
240 total views, 1 views today