प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली रहिवासी एवं रेलवे की सेवा से सेवानिवृत विहंगम योग संत समाज के खिरोधर गोप का 25 फरवरी को निधन हो गया।
बताया जाता है कि विहंगम योग संत समाज के संस्थापक सद्गुरु सदफलदेव जी महराज से एक लंबे समय से जुड़े रहे 88 वर्षीय खिरोधर गोप का उनके घर पर अचानक निधन हो गया। उन्होंने काफी समय से सद्गुरु से जुड़कर प्रायः हरेक निम्न व बड़े आयोजनों मे सहभागिता निभाई है।
उनके निधन की सूचना के बाद उनके आवास पहुंचकर विहंगम योग संत समाज अंगवाली के नरेश मिश्रा, पंचानन साव, गंगा साव, गोपाल दत्त, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित अनेको ग्रामीण, टोले के रहिवासी उनके आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। जानकारी के अनुसार दूसरे दिन 26 फरवरी को उनकी अंत्येष्ठी उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे होगी।
42 total views, 42 views today