तीस लाख आबादी के लिए नहीं है लंबी दूरी की ट्रेन-सांसद

हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने रेलमंत्री से लगाई गुहार

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल ने लोकसभा में बजट सत्र के जीरो आवर के दौरान 24 जुलाई को सदन से पहली बार बोलते हुए हजारीबाग कहा कि सबसे पहले मैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस सर्वोच्च सदन में चुनकर भेजा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड का हजारीबाग और रामगढ़ जिला दोनों मिलकर इस लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां बहुत सारे कोल माइंस संचालित है। टाटा स्टील से लेकर सीसीएल (कोल इंडिया) की माइंस चल रही है। एनटीपीसी की माइंस भी शुरू की गयी है।

कोयले की ढुलाई बहुतायत हो रही है, लेकिन हजारीबाग, बरही, बरकाकाना, पतरातू, रामगढ़ स्टेशन से लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बहुत कम है।

सांसद जयसवाल ने कहा कि पहाड़ों को चीरकर यहां रेल लाइन का निर्माण किया गया है। सांसद ने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग तथा रामगढ़ 30 लाख की आबादी वाला क्षेत्र है।

यहां से बरकाकाना से रांची तक के कठिन रेल मार्ग होने के बावजूद पहाड़ों को चीरकर निर्माण किया जा चुका है। हजारीबाग और रामगढ़ के इन स्टेशनों से लंबी दूरी के पैसेंजर ट्रेन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलोर, सूरत, कोलकाता, अहमदाबाद आदि के लिए परिचालन यथाशीघ्र शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रहिवासियों को ऐसा महसूस होता है कि हमारे यहां रेल लाइन केवल कोयला ढोने के लिए है। कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा किया था की उनकी समस्या को मुखरता से रखेंगे। उन्होंने उक्त रेलखंड पर लंबी दुरी की पेसेंजर ट्रेन देने की मांग की।

 133 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *