प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद राय ने 30 दिसंबर को कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई निवेश नही है। जिसने शिक्षा में अपने धन-संपत्ति का निवेश किया उसके बाल-बच्चे और आनेवाली पीढियां ज्ञान की रोशनी से परिपूर्ण हो गई।
विधायक ने कहा कि शिक्षा में निवेश से भले जमीन-जायदाद इकट्ठी नही हो पर भविष्य में एक शिक्षित परिवार सृजन करने के लिए समाज और राष्ट्र आपका सदैव कृतज्ञ रहेगा।
विधायक राय यहां रजिस्ट्री बाजार स्थित अजय साह के चाय की दुकान पर पत्रकारों से बातचीत में उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस पर अमल किया।बाल-बच्चों के शिक्षा पर निवेश किया, जिसके कारण उनके परिवार के सदस्य शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि जमीन जायदाद खरीदने के स्थान पर अपने बाल-बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें।शिक्षित बच्चे ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करेंगे। समरस समाज निर्माण भी शिक्षित लोग ही कर सकते हैं। जब तक समाज में शिक्षा का अलख नही जगेगा, तब तक कोई भी चीज टिकाऊ नही होगी।
इसलिए समाज के सभी तबके के लोगों से आग्रह है कि बिना भेदभाव किए अपने बच्चे-बच्चियों को पढ़ने के लिए सरकारी स्कूलों में भेजें और उनकी शिक्षा संबंधी जरुरतों को पूरा करें।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मानपुरी, विश्वनाथ सिंह, अवध किशोर शर्मा, अभय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता जितेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार साह, मनोरंजन कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
306 total views, 2 views today