सूर्यदेव एवं शनिदेव मंदिर की स्थापना के प्रथम वर्षगांठ पर पहुंचे भाजपा नेता
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सनातन धर्म और हिन्दू संस्कृति भारतीय समाज की पहचान है। सनातन धर्म में ऊंच-नीच का भेदभाव नही है। लोक सेवा आश्रम भी इसी भावना के साथ काम कर रहा है।
उक्त बातें विहार सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने 7 मई को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित सूर्यदेव एवं शनिदेव मंदिर की स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कही। वे सूर्यदेव एवं शनिदेव मंदिर की स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होने कहा कि आज पुरा समाज तनाव में है। धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पर तनाव कम होता है।
वही दूसरी ओर पटना की मेयर सीता साहू तथा पार्षद मुन्ना जयसवाल भी सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम पहुंच कर मौनी बाबा से आशिर्वाद प्राप्त किए।
बताते चले कि, हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर में भगवान सूर्यदेव एवं भगवान शनिदेव मंदिर का दो दिवसीय प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जा रहा है।
इसे लेकर 7 मई को अखंड अष्टयाम के साथ शुरू हुए स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित अनुष्ठान के मुख्य यजमान सोनपुर के सबलपुर बभनटोली निवासी अनील सिंह “गौतम” एवं सह यजमान पटना सिटी निवासी हरि मोहन यादव थे। स्थापना दिवस समारोह लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णु दास उदासीन (मौनी बाबा) के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
लोक सेवा आश्रम से जुड़े अजय कुमार, नित्यानंद सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार यादव, अधिवक्ता अभय कुमार सिंह, सतन शर्मा सहित कई भक्तों की व्यवस्था संचालन में महत्वपूर्ण भागीदारी रही।
बताया जाता है कि 8 मई को सांध्यकालीन पूजा अर्चना के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा।
204 total views, 1 views today