ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने सेक्टर दो में लगाया रक्तदान शिविर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खालसा पंथ का स्थापना दिवस वैशाखी पर्व के अवसर पर 14 अप्रैल को ह्यूमैनिटी सेवियर्स ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा द्वारा गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा सेक्टर दो सी बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एकत्रित ब्लड रेड क्रॉस ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि आज खालसा पंथ का जन्म दिवस बैसाखी पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस खुशी को दोगुना करने के लिए आज रक्त दाताओं ने रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जीवन दान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए सभी को रक्तदान करने की जरूरत है।
रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के डॉक्टर यू मोहंती ने कहा कि संस्था के अध्यक्ष ब्लड मैन सलूजा सहित सभी सदस्य रक्तदान शिविर के माध्यम से हर तीन माह उपरांत रक्तदान करते हैं। जरूरतमंदों को समय से रक्त उपलब्ध कराने में भरपूर सहयोग करते हैं।
शिविर को सफल बनाने में संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ सैन्की, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार, माया राय, मनोज सलूजा, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बोकारो के सरदार गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह बरारा, सुरजीत सिंह, हरदेव सिंह, इकबाल सिंह, जसपाल सिंह, आदि।
तेजिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, जसबीर सिंह सलूजा एवं सुरेंद्र पाल सिंह का सराहनीय सहयोग रहा। इस शिविर में रेड क्रॉस ब्लड बैंक की पूरी टीम मुख्य रूप से उपस्थित रही। अंत में ब्लड मैन सलूजा ने सभी रक्तदाताओं को वैशाखी पर्व की बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
266 total views, 1 views today