फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में जैना पंचायत के घनी आबादी वाले क्षेत्र दास टोला मेंं महिनों से दो चापाकल खराब पड़े हुए थे। बेरमो विधायक (Bermo MLA) के पहल के 72 घंटे के भीतर दोनों चापाकल की मरम्मति करा दिया गया।
इस संबंध में एक जुलाई को स्थानीय रहिवासियों ने कहा कि उक्त चापाकल खराब होने के बाद विभागीय अधिकारी को भी बनाने के लिए सूचना दी गई थी। इसके बाद भी मुखिया सहित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। दास टोला के ग्रामीणों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के मोबाइल पर ही टवींट कर चापाकल बनवाने का अनुरोध किया था।
रहिवासियों के अनुरोध के बाद बेरमो विधायक ने विभाग को निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही विभागीय कर्मी रितेश मिश्रा, अमर कुमार मिश्रा, के डी मिश्रा, शंभू महतो, के नेतृत्व में खराब चापाकल को 72 घंटे के भीतर बनवाया गया। मौके पर कैलाश दास, सुदाम दास, आर्यन दिगार सहित दास टोला के ग्रामीण उपस्थित थे। खराब चापाकल के बनते ही रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
161 total views, 1 views today