राजद प्रत्याशी सह पूर्व एमएलसी सुबोध कुमार 123 मतों के साथ रहे दूसरे नंबर पर
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार में एमएलसी (विधान परिषद) चुनाव संपन्न हो गया। वैशाली में एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार को 213 मत प्राप्त हुए और वे विजयी घोषित किए गए। वहीं राजद प्रत्याशी ने भी उन्हें टक्कर दी।
जानकारी के अनुसार पूर्व एमएलसी (MLC) व् राजद प्रत्याशी सुबोध कुमार को कुल वैध मत 340 में से मात्र 123 से ही संतोष करना पड़ा। जबकि आम चर्चा एवं श्रोतों की समीक्षा में सुबोध कुमार भी काफी महत्व पाते देखे सुने गए। एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत की घोषणा होते ही एनडीए खेमे में खुशी का माहौल देखा गया।
उन्हे बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। वहीं अन्य प्रत्याशियों में शामिल मोहम्मद खलीफ उल्लाह को शून्य मत से काफी निराश होना पड़ा। उधर प्रत्याशी अभिषेक कुमार और अमोद कुमार निराला को एक एक मत से ही संतुष्ट होना पड़ा। जबकि इन दोनों से एक मत अधिक प्राप्त कर उम्मीदवार वैद्दनाथ राम तीसरे नंबर पर स्थान पा सके।
मालूम हो कि स्थानीय प्राधिकार एमएलसी चुनाव वैशाली में कुल छह उम्मीदवारों को किस्मत अजमाईस का मौका मिला था। जिसमें सबसे बड़ी सफलता एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार को हासिल हुई। कुल मतों की संख्या 350 रही। जबकि वैध मतों की संख्या घटकर 340 हो गई। दस मतों को प्रतिक्षेपित बताया गया।
389 total views, 1 views today