भुसाढ़ में हर घर नल-जल में भारी लापरवाही-खान

ग्रामीणों में आक्रोश, उपायुक्त के नाम कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत ग्राम भुसाढ़ के ग्रामीणों ने बीते 3 नवंबर को जिला उपायुक्त के नाम कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें हर घर नल जल में घोर लापरवाही बरतने की शिकायत की है।

ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम भुसाढ में हर घर नल जल योजना के तहत बोरिंग कर टावर खड़ा किया गया है, लेकिन भुसाढ़ गांव के प्रेम उरांव के घर के समीप लगे टावर के पानी टंकी में एक बुंद पानी नहीं चढ़ रहा है।

नरेश उरांव के घर के सामने लगे टावर टंकी में भी पानी नहीं चढ़ रहा है, इस दो टावर के कनेक्शन धारियों को एक बुंद पानी नसीब नहीं हो रहा है। कहा गया है कि करीब एक दर्जन घरों में पानी का कनेक्शन ही नहीं दिया गया है। घरों में नल तो दिया गया है लेकिन नल का निचे की जमीन में पक्का का फर्श अबतक नहीं बन पाई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि नरेश उरांव के घर के सामने लगे टावर की सीढ़ी को रस्सी के सहारे बांधकर छोड़ दिया गया है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। कनेक्शन पाईप में जगह जगह पानी लिकेज हो रहा है। इसे दुरुस्त करने के लिए कई बार मिस्त्री से कहा गया, लेकिन अबतक इसे ठीक नहीं कराया गया है।

कहा गया कि कार्य की शुरुआत हुए करीब दो महिने से अधिक समय हो गया, लेकिन अबतक भुसाढ़ की हर घर नल जल योजना के ठिकेदार का कोई अता पता नहीं है। ज्ञापन में भुसाढ़ में हर घर नल जल योजना के अधुरे कार्यों को ठीक कराने का अनुरोध किया गया है।

ज्ञापन में वार्ड सदस्य सुमंत उरांव, तेज कुमार पन्ना, बैजनाथ ठाकुर, सीमा देवी, जतरी देवी, द्वारीका ठाकुर, पीटर एक्का, सुरज देव उरांव, सुनील गंझु, दिनेश कुमार, बनारसी साव, अनिल गंझु, पुनम देवी, संजय उरांव, नंदलाल ठाकुर, प्रेम उरांव, मजरी देवी, मांती देवी, प्रकाश उरांव, बिराजो देवी, गोवर्धन उरांव, नुतन किस्पोट्टा, सुनील मिंज, सुकंती देवी, उर्मिला देवी, सुकरी देवी, दिपा देवी समेत कई अन्य के हस्ताक्षर है।

इधर कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा है कि हर घर नल जल के संवेदक बेलगाम हो गए हैं। संवेदकों का काम धरातल पर जैसे तैसे हो रहा है। संवेदक का कोई अता पता ही नहीं चलता है। उन्होंने संवेदक द्वारा इसमें घटिया काम कराये जाने का आरोप लगाया है।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *