विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बरसात के इस मौसम में जहां एक ओर हर तरफ जल प्लावित होने से बाढ़ की स्थिति देखा जा रहा है वहीं बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं स्वांग के हजारों रहिवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
यहां पानी सप्लाई बंद होने से रहिवासियों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। इस मामले को लेकर स्थानीय रहिवासी अबतक दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके समस्या समाधान होता नहीं दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के हद मे स्वांग कोलियरी एवं स्वांग वाशरी के आवासीय परिसर स्वांग, हजारी मोड़ टाईप टू, टाईप थ्री, बी टाइप, गंझूडीह, पुराना – माइनस, महावीर स्थान सहित मोहल्ला टोली में बीते 27 अगस्त से पेयजल सप्लाई पुरी तरह बाधित है।
पानी सप्लाई पिछले 10 दिनों से स्वांग कोलियरी स्थित फिल्टर हाउस से सप्लाई पाइप लाइन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का बहाव पाइप लाइन में न जाकर क्षतिग्रस्त स्थान से लिक कर जाने के से लगभग दस हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है।
पाइप लाइन में गड़बड़ी हुए लगभग 10 दिन बीतने को है, किंतु सीसीएल प्रबंधन चीर निंद्रा में सोई है। रहिवासी पेयजल के साथ साथ नहाने धोने के लिए आवासीय परिसर में नदी नाले से पानी को डब्बा और बाल्टियो में भरकर अपना काम चला रहे हैं।
इस संबंध में असैनिक विभाग के संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि पाइप चेंज करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पाइप बदल कर नई पाइप लगा दी जाएगी और पानी सप्लाई सुचारू रूप से किया जाएगा।
वही इस संबंध मे पानी सप्लाई बाधित होने से स्वांग उत्तरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्या धनेश्वरी देवी ने 5 सितंबर को बताया कि उन्होंने इसकी गुहार गोमियां विधायक सहित जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, गोमियां बीडीओ एवं सीसीएल प्रबंधन से लगा चुकी है।
उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने दो चापानल है, लेकिन उससे भी गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। मजबूरन नदी नाले से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है, जो कि बहुत ही शर्म की बात है। प्रबंधन के लापरवाही की वजह से बीते 10 दिनों से रहिवासियों में पानी के लिए हाहाकार मचा है।
208 total views, 1 views today