ऑक्सीजन कंट्रोल रुम की व्यवस्था करें जिलाधिकारी-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था एवं निजी अस्पतालों के लूट से बचने को होम आइसोलेशन में कोरोना का ईलाज करा रहे रोगी के परिजन ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए समस्तीपुर (Samastipur) में दिन भर बौखते नजर आ रहे हैं। बाबजूद इसके उन्हें सिलिंडर नहीं मिल पाता है।
पीड़ितों के सहायतार्थ शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में कोविड हेल्पलाइन सेंटर के नेतृत्वकर्ता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad Singh) ने 3 मई को जगत प्रहरी से कहा कि उनके सेंटर पर आजकल अधिक फोन ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए आ रहा है। उसमें भी खासकर होम आइसोलेशन में ईलाजरत रोगी के परिजन लगातार सिलिंडर के लिए भटकने की बात बताते हैं। उन्होंने कहा कि कर्पूरीग्राम में ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है और वे जिलाधिकारी के नियंत्रण में है। इससे एंबुलेंस, अस्पताल के अलावे पटना समेत अन्य जगहों पर तथा कथित सिलिंडर भेजा जाता है। शहर के विवेक-विहार एवं ताजपुर रोड स्थित निजी गैस एजेंसी महुआ समेत कई अन्य जगह से सिलिंडर मंगाकर अपने नियमित ग्राहक निजी अस्पताल, एंबुलेंस आदि को कोरोना, आधारकार्ड, ऑक्सीजन रिपोर्ट लेकर आपूर्ति करते हैं। हलांकि वहाँ भी अब जिलाधिकारी के आदेश से आपूर्ति की जाती है। ऐसे में होम आइसोलेशन वाले रोगी के परिजन को एक सिलिंडर के लिए आकाश- पताल एक करने के बाबजूद बिना सिलिंडर घर लौटना पड़ता है और रोगी को भगवान भरोसे रहना पड़ता है।
इस बावत माले नेता सुरेन्द्र ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से आग्रह किया कि होम आइसोलेशन वाले रोगी समेत अन्य सभी रोगियों के लिए जिले में 24 घंटे सक्रिय रूप से कार्य करने वाले आक्सीजन कंट्रोल रूम की व्यवस्था करें ताकि आक्सीजन के लिए जिलेवासी को दर-दर की ठोकर नहीं खाना पड़े।
695 total views, 1 views today