प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित मुख्य सड़क किनारे नाली निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहा है। संबंधित अधिकारी ने विभागीय कार्रवाई करने की बातें कही।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित मुख्य सड़क किनारे कमल जैन के घर से बैकुंठ चौधरी के घर तक बन रहे ढक्कन सहित नाली निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासी शेखर पासवान ने 26 दिसंबर को कहा कि यह कार्य गुणवत्ता को ताक पर रखकर कराया जा रहा है। पासवान के अनुसार उक्त कार्य मे टुकड़े ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट एवं गिट्टी भी निम्न स्तर का लगाया जा रहा है।
इस संबंध में मोबाइल पर बात करने पर संबंधित कनीय अभियंता ने जांच कर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही। मालूम हो कि, यह कार्य 15 वें वित्त आयोग मद से लगभग तीन लाख रुपए की लागत से हो रहा है।
गौरतलब है कि जिस मुख्य सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वह सड़क पेटरवार से गोमियां रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन के अधीन आता है। बिना उक्त डिवीजन के अनुमति के ही पंचायत के पैसे से कार्य कराया जा रहा है। अब सवाल यह है कि जो सड़क रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन के अधीन है, उस पर पंचायत का पैसा क्यों लगाया जा रहा है?
326 total views, 1 views today