प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में उपनगर चास स्थित बिजली ऑफिस में 5 अप्रैल को भीषण आग लग गई। इस आग में कई ट्रांसफार्मर (Transformer) के जलने की आशंका जताई जा रही हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया। तब तक लाखो का बिजली सामग्री जल चुका था।
जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए बीएसएल (BSL) से दमकल गाड़ी मंगाई गई। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आशंका जताई जा रही हैं कि आग विद्युत के शार्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी थी।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी, कि देखते देखते पूरे कार्यालय एवं वहां रखे समानों को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कई अधिकारी, चास एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया। साथ ही पुलिस के अधिकारी भी वहां पहुँचकर आग बुझाने के प्रयास में लग गये।
174 total views, 1 views today