बेरमो में भाजपा के रविन्द्र और कांग्रेस के जयमंगल के बीच कांटे की टक्कर के आसार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड की बेरमो विधानसभा सीट के चुनावी मैदान में इस बार कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। अब तक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा किए गए जनसंपर्क और चुनावी सभा से जो तस्वीर उभर कर सामने आई है, उसमें एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय और इंडी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है।

जबकि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी जयराम कुमार महतो बेरमो विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए प्रयासरत है, ताकि मुकाबला त्रिकोनिय हो सके। फिलवक्त जो स्थिति है उसे देखने से रविंद्र कुमार पांडेय और कुमार जयमंगल सिंह में कांटे की टक्कर दिखती है। अभी प्रचार करने के लिए 10 दिन का समय बचा है। विभिन्न दलों के चुनावी सभा होने हैं।

प्रत्याशियो और उनके समर्थकों द्वारा क्षेत्र में गहन जन संपर्क कर मतदाताओ को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जाना है। इसके बाद जो तस्वीर उभर कर सामने आएगी वह जीत और हार का फैसला करेगा। बेरमो विधानसभा से जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उसमे भाजपा के रविन्द्र कुमार पांडेय, कांग्रेस के कुमार जयमंगल, जेएलकेएम के जयराम कुमार महतो, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मंजूर आलम, आजसू के बागी निर्दलीय संतोष कुमार महतो सहित कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत है। सबकी अपनी डफली अपना राग है। मतदाता सब की सुन रहे हैं और मन ही मन अपने चेहते के पक्ष में मतदान करने का मन बना रहे हैं।

 56 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *