एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। आगामी 13 नवंबर को कोयला खदान शिक्षक मोर्चा सीसीएल जोन के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पदों के लिए नामांकित उम्मीदवार अभी से ही अपनी जीत की जुगत में लगे हैं।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के हद में सिरका स्थित चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल में आगामी 13 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर अभी से मोर्चा के विभिन्न पदों के उम्मीदवार एक दूसरे को मात देने में लगे हुए हैं।
विश्वत सूत्र बताते हैं कि पूर्व अध्यक्ष के प्रति दूसरे नये उम्मीदवार प्रचारित करने में लगे हैं कि उनके द्वारा केवल अपनी बातों को ही अहमियत दिया जाता रहा है, जिसके कारण कई साथी उनके इस क्रियाकलाप के कारण काफी नाराज चल रहे हैं। संगठन में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने में संकोच कर रहे हैं।
ऐसे में उन्हें विकल्प की तलाश है। वहीं दूसरी ओर नए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के समर्थन से ज्यादा उनके आसपास ही विरोध के स्वर अभी से मुखर होने लगा है। ऐसे में यह चुनाव कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के लिए खासकर अध्यक्ष पद के लिए कांटे का टक्कर साबित होगा। वही सचिव पद के लिए भी कुछ इसी प्रकार की बात देखने सुनने को मिल रहा है।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलाम आजाद द्वारा बीते 28 अक्टूबर को प्रेषित पत्र के अनुसार बीरेंद्र प्रताप सिंह को चुनाव आयुक्त, कमल विश्वकर्मा को चुनाव प्रभारी तथा दुर्गेश सहाय, मृत्युंजय कुमार मिश्रा व् विनोद को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है।
कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के चुनाव आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह ने 7 नवंबर को दूरभाष पर बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 1-1 उम्मीदवारों के नामों का खुलासा हो चुका है। जल्द ही अन्य नामों की जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी।
वहीं मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल यादव तथा रामप्रवेश सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए तीजन करमाली, सचिव पद के लिए जटाशंकर त्रिपाठी तथा कोषाध्यक्ष के लिए के. के. सिंह ने अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है।
ज्ञात हो कि, विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर जबकि नाम वापस लेने अथवा निरस्त करने की तिथि 12 नवंबर है। वहीं चुनाव की तिथि 13 नवंबर को है। घोषणा उसी दिन मतपत्र गिनती के बाद करने की बातें कही जा रही है।
488 total views, 1 views today