दलो के अंदर आग तो लगी है धुआँ नहीं दिख रहा

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का घमासान चरम पर पहुंच गया है। जेडीयू से सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं होने के बाद पटना में कैंप कर रहे देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव वापस दिल्ली लौट गये हैं। बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है। जिसके बाद उन्होंने देश की राजधानी की फ्लाइट पकड़ ली।
बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू और बीजेपी में तल्खी लगातार बढती जा रही है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच कल से बात हो रही थी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सीटों के बंटवारे की बात कह रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों वाली जेडीयू को अपने बराबर यानि 17 सीट दिया था। बीजेपी कह रही है कि विधानसभा चुनाव में उसी तर्ज पर बंटवारा हो यानि जेडीयू और बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़े। उधर नीतीश कुमार हर हाल में बड़े भाई की भूमिका चाहते हैं। यानि उन्हें बीजेपी से ज्यादा सीटें चाहिये।
मामला कई सीटों पर दावेदारी को लेकर भी उलझ गया है। दरअसल नीतीश कुमार ने बीजेपी की कई परंपरागत सीटों पर दावा ठोंक दिया है। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी की परंपरागत सीटों पर 2015 में चुनाव जीते। आरजेडी के विधायकों को शामिल करा लिया। अब बीजेपी कह रही है कि वो अपने परंपरागत सीट को किसी हालत में नहीं छोड़ेगी। जेडीयू और बीजेपी में हुई बातचीत में ये तमाम विवाद नहीं सुलझ पाये। लिहाजा बातचीत रूक गयी है। बीजेपी ने बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव को जेडीयू से बातचीत फाइनल करने भेजा था। बीच में ही दोनों को वापस बुला लिया गया।
उधर चिराग पासवान ने 2 अक्टूबर को नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोल दिया है। लोजपा के प्रवक्ता ने नीतीश की 7 निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा करार दिया। लोजपा ने कहा कि अगर उसकी सत्ता आयी तो वह 7 निश्चय में लूट की जांच करा कर लुटेरों को दंडित करेगी। लोजपा के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि चिराग नीतीश के साथ समझौता नहीं होने जा रहा है। जेडीयू बीजेपी की बातचीत रूकने का ये भी एक कारण बना है। उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अगर लोजपा की ओर से रामविलास पासवान बात कर रहे होते तो मामला कब का सुलझ गया होता। अभी भी उम्मीद है। दो दिनों के भीतर सारे मामले सुलझा लिये जायेंगे।

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *