मनपा के स्कूलों में प्युन, कुली और माली- चौकीदार के 1797 पद हैं खाली

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली (RTI Activist Anil Galgali) को दी गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि मुंबई मनपा के स्कूलों में प्युन, कुली और माली- चौकीदार के पद काफी हद तक खाली हैं। मनपा स्कूल में प्यून के कुल 1797 पद रिक्त हैं। जबकि कुलियों के 391 और माली व चौकीदार के 122 पद रिक्त हैं।

मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने अनिल गलगली को मुंबई मनपा के स्कूलों के अंतर्गत स्कूल प्यून, कुली और माली- चौकीदार के पदों के आंकड़े मुहैया कराए। स्कूल प्यून के कुल स्वीकृत पद 2635 तथा रिक्त पदों की संख्या 1797 है। हमाल के 602 पद हैं तथा वर्तमान में 391 पद रिक्त हैं जबकि माली एवं चौकीदार के 122 पद रिक्त हैं तथा स्वीकृत पदों की संख्या 231 है।

अनिल गलगली के मुताबिक हर स्कूल में प्यून का पद महत्वपूर्ण होता है और ये पद आज काफी हद तक खाली पड़े हैं। इससे विद्यालय स्तर पर दैनिक गतिविधियों को करने में कठिनाई होती है। इस वर्ष शिक्षा विभाग ने धनराशि बढ़ा दी है और रिक्त पदों को तत्काल भरने की आवश्यकता है। अनिल गलगली ने मनपा आयुक्त को पत्र भेज महत्वपूर्ण रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की है।

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *