अनसुना करने वाले जेई के खिलाफ होगा आंदोलन-बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में 11 हजार वोल्टेज (हाई टेंशन) का विधुत तार टूटकर खेत में गिरने से बीते 8 अक्टूबर की रात्रि चूहे, बिल्ली, सांप, कुत्ते आदि की दर्दनाक मौत हो गई। रात्रि में आवागमन बंद रहने से बड़ा हादसा टल गया।
मामला ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर सब्जी मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पीछे का बताया जा रहा है। जहाँ जर्जर (हाई टेंशन) विधुत तार पुनः टूटकर खेत में गिर गया। तार में करेंट प्रवाहित रहने से सांप, चूहे, बिल्ली, कुत्ते आदि की दर्दनाक मौत हो गई। करेंट की चपेट में आये कुत्ते के कराहने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संकेत लगाकर राहगीरों को सावधान किया गया।
इस बाबत महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने बताया कि उक्त स्थान पर 11 हजार वोल्टेज का तार अंत्यंत जर्जर है। उन्होंने बताया कि करीब 5 सौ फीट तार के बीच 25 से अधिक जोड़ (ज्वाइंट ) है। तार लगातार टूटता रहता है। इससे विधुत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही जानमाल की हानि होती रहती है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय जेई को कई बार आवेदन देकर जर्जर तार बदलने की मांग भाकपा माले के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा किया गया है, लेकिन जेई इसे अनसुना करते रहे हैं। लगता है विभाग बड़े हादसे के बाद ही तार बदलेगी।
किसान सह माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने तमाम जर्जर तार, ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर, एवी स्वीच, हैंडल, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर बुश आदि बदलकर प्रतिदिन 20 घंटे अनवरत विधुत आपूर्ति की गारंटी करने की मांग की है।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तार टूटने से लगातार हो रही जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त करते हुए मनमाना एवं लापरवाह विधुत विभाग के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
251 total views, 1 views today