शक के आधार पर एक संदिग्ध से ओपी पुलिस कर रही पुछताछ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के समीप स्थित कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में लगी 33 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर को बीते 8 मई की देर रात्री अज्ञात चोरो ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरो ने धाबा बोलकर ट्रांसफार्मर के भीतर के कीमती काॅपर वायर सहित कल पुर्जे खोल कर ले गए। घटना मध्य रात्रि की बताई जाती है। ज्ञात हो कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उक्त रेलवे साइडिंग का निर्माण सीसीएल प्रबंधन द्वारा कथारा वाशरी से रैक के माध्यम से रिजेक्ट कोल बाहर भेजने को लेकर बनाया गया था।
साइडिंग में पर्याप्त रौशनी के लिए उक्त विधुत ट्रांसफार्मर लगाया गया था। मगर कुछ दिनों के उक्त रेलवे साइडिंग सीसीएल द्वारा एक तरह से बंद कर दिया गया, क्योंकि रैक लोडिंग वहां से बंद हो चुकी थी। बताया जाता है कि कुछ समय के बाद उक्त ट्रांसफार्मर से बिजली काट दिया गया।
जिस कारण उक्त ट्रांसफार्मर चोरो के निशाने पर आ गया था। बीते रात्री चोरो ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। सुबह जब इस घटना की जानकारी वाशरी प्रबंधन को हुई। उसके बाद प्रबंधन हरकत में आई और कथारा ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर ओपी प्रभारी जितेश कुमार दल बल के साथ मामले की छानबीन मे जुट गए। दोपहर होते होते उन्हें इस मामले में पहली कामयाबी तब मिली जब उन्होंने गश्ती के दौरान शक के आधार पर झिड़की निवासी एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाने ले आये।
इस संबंध में ओपी प्रभारी से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी उक्त व्यक्ति से पुछताछ की जा रही है। तफ्तीश के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगा उसकी जानकारी दी जायेगी। अभी इस मामले में कुछ भी बताना उचित नहीं। जांच से जुड़ा मामला है।
कुल मिलाकर इस मामले में अजीब स्थिति है। चर्चा है कि तथाकथित मामले के पुछताछ के लिए आरोपी को छुड़ाने के लिए कई स्तर से पैरवी जारी है। मगर इतना तो साफ है कि ओपी प्रभारी की सक्रिय भूमिका इस मामले में सराहनीय कही जा सकती है।
164 total views, 1 views today