विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गरीबों के लिए बन रही आवास को सुरक्षित करने के लिए निर्माणाधीन चारदीवारी की कलम छड़ को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना गोमियां प्रखंड के हद में सियारी ओचो नाला के समीप गांधीग्राम का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सियारी ओचो नाला के समीप गांधीग्राम में रह रहे अत्यंत गरीब रहिवासियों के लिए दो कमरा का आवास निर्माण हो चुका है। अब उसे सुरक्षित करने के लिए चारों ओर चारदीवारी से घेराबंदी करने का काम चालू किया गया है। बताया जाता है कि बीते 21 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने छड़ से खड़ी हो रही चार पिलर सहित उखाड़ कर अपने साथ चोरी कर ले गए।
ज्ञात हो कि, यह सारे गरीब परिवार स्वांग उत्तरी पंचायत के बंद भूमिगत खदान के समीप झोपड़ीनुमा आशियाना बनाकर वर्षो से एक समूह के रूप में रहते हैं। इनकी स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। इनकी स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा इनके लिए आवास का निर्माण करवाया जा रहा है। आज उसी पर चोरों की नजर है। एकांत जगह होने के कारण चोर भी इसका लाभ उठा रहे हैं।
चोरी गये छड़ के पिलर के संबंध में संवेदक पूरन महतो ने कहा कि इस तरह की चोरी की घटनाएं होती रहेंगी तो भला काम कैसे होगा? कैसे उन गरीबों का सपना पूरा हो सकेगा, जिनके लिए यह निर्माण हो रहा है।
263 total views, 1 views today