एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी स्थित सीसीएल ढोरी क्षेत्र के आफिसर कॉलोनी मे चोरों ने पूर्व सीसीएल कर्मी के बंद आवास का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखो की समान की चोरी कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बारे में सेवानिवृत सीसीएल कर्मी ऐनामूल हक ने 3 अक्टूबर को बताया कि बीते एक अक्टूबर की शाम 5:30 बजे कल्याणी स्थित आवास लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्सा व आलमारी टूटी हुई थी। उसमें रखे नगद, महंगे कपड़े और बर्तन सहित अन्य सामान गायब था।
उन्होंने घटना की जानकारी चन्द्रपुरा थाना और मकोली ओपी पुलिस के अलावे आस-पास के रहिवासियों को दी। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही चन्द्रपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
147 total views, 1 views today