बंद घर का ताला तोड़ कर ढाई लाख के गहने और कीमती सामान की चोरी

बेरमो में चोर मस्त, जनता पस्त और पुलिस व्यस्त

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में इन दिनों बेरमो में चोर मस्त, जनता पस्त और पुलिस व्यस्त है। ऐसा जान पड़ता है कि बेरमो में जहाँ विभिन्न श्रेणीयों के चोर चोरी करने में मस्ती का एहसास कर रहे हैं वहीं बेरमो पुलिस से मामले के उदभेदन में ही उलझकर व्यस्त है। ऐसे में आम जनता पुरी तरह स्वयं को बेसहारा महसूस कर रही है।

जानकारी के अनुसार बेरमो थाना (Bermo Police station से महज 500 मीटर की दुरी पर मधुकनारी के एक बंद घर का ताला तोड़ कर चोरो ने अशोक सिंह के घर से ढाई लाख रुपए के गहने, नगद और कीमती साड़ियां चुरा ले गये। बताया जाता है कि हौसला बुलंद चोरों ने पटेलनगर के मधु कनारी मेन रोड स्थित अशोक सिंह के बंद मकान मे लगे एलसीडी टीवी, कैमरा का डीबीआर और वाईफाई उखाड़ ले गए।

गृह स्वामी ने बताया कि वह बीते 13 अप्रैल को घर बंद कर बिहार के गया जिले के टनकुप्पा (मखदुमपुर) गांव गए हुए थे। वहां से 17 अप्रैल की सुबह जब अपने घर आए तो देखा कि घर और मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।

अंदर हर तरफ सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी टूटी हुई थी। इसमें से लगभग ढाई लाख रुपये के गहने और 25 हजार के करीब नगदी गायब थी। यहां तक कि दीवार पर लगी एलइडी टीवी को भी चोर उखाड़ ले गए।

सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस के लिए चोरों द्वारा खुला चैलेंज फिर भी पुलिस को शायद इसकी चिंता हो। बेरमो थाना क्षेत्र मे चोरियों को खुलासा ना होने से अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र के रहिवासियों के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना, अपराध कहीं ना कहीं पुलिस गस्ती को भी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा करती है। चोरियां व अन्य अपराध पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोल रही है। पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

बहरहाल चोरी की सूचना मिलने पर भाजपा नेता दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, अरुण स्वर्णकार, शंकर सिन्हा, मोहम्मद वसीम अंसारी सहित आसपास के रहिवासी पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *