सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र के रेलवे मार्केट स्थित कारो नदी पर कृष्णनगी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधीन बन रहे रेलवे पुल के यहां रखें लोहे की चोरी बीते 16 अप्रैल की रात हो गई। संबंधित ठेका कंपनी द्वारा किसी प्रकार का थाना में तहरीर नहीं दी गयी है।
इस संबंध में कृष्णनगी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के ठेकेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ दिनों के लिए रेलवे पुल निर्माण कार्य बंद था। जिस वजह से ठेकेदार छुट्टी पर घर चले गए थे। कुछ दिनों बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड ने फोन पर बताया कि स्टोर में रखा लोहे का सामान चोरी हो गया है।
ठेकेदार के गुवा आने पर जांच की गई तो पाया गया कि तीन लोहे का प्लेट, 15 सेंटरिंग प्लेट, 50 लोहे का पाइप, 5 क्विंटल लोहे का छड़, 10 चैनल की चोरी हो गई है। जिसकी अनुमानित राशि लगभग 2 लाख रुपए बताया गया है।
उन्होंने बताया कि अपने स्तर से चोरी गए लोहे के सामानों की काफी खोजबीन की गई पर कहीं पता नहीं चला। इससे पूर्व भी लोहे के सामान चोरी हुई थी, जो ठाकुरा गांव से बरामद किया गया था। चोरी गए सामानों की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में ठेकेदार द्वारा अभी तक गुवा थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है।
176 total views, 1 views today