एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के झब्बू सिंह कॉलेज के सामने स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी में चोरों ने एक हीं रात में तीन बंद आवासों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बीते 21 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरो ने कॉलोनी निवासी जैन प्रकाश, बीके सिंह व संजीव मिश्रा के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार कॉलोनी पहुंचकर तीनों आवास की जांच कर स्थानीय रहिवासियों से पूछताछ की।
रहिवासियों ने पुलिस को बताया कि भुक्तभोगी बीके सिंह अपनी बीमार पत्नी निशा सिंह का इलाज करवाने बीते 16 जनवरी को दिल्ली गए हुए है। जबकि संजीव मिश्रा विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पटना व जैन प्रकाश छत्तीसगढ़ अपने गांव गए है। बताया गया कि जैन प्रकाश सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में सीनियर क्लर्क व संजीव मिश्रा विटी पंप में कार्यरत है। भुक्तभोगी के आने के बाद ही क्वाटर से कितने की चोरी हुए है, इसकी जानकारी मिल सकेगा।
105 total views, 1 views today