वानरी सेना द्वारा सीता माता की खोज, हनुमान पंचवटी में प्रवेश व् लंका दहन आकर्षक
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित धर्मस्थल मंडपवारी चौक पर दिखाए जा रहे रामलीला नाट्य मंचन का 30 मई को सप्तम रात्रि प्रस्तुति श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल से परिपूर्ण रहा।
कल तक प्रभु श्रीराम और वानर राज सुग्रीव से मित्रता, बाली वध का मंचन किया जा चुका था। आज माता सीता की खोज में सुग्रीव के वानरी सेना का कुच कर जाना, हनुमान जी द्वारा समुद्र लांघ लंका के अशोक वाटिका में प्रवेश, आदि।
माता सीता के आदेश पाकर अशोक वाटिका का उजाड़ा जाना, लंका दहन, लक्ष्मण-मेघनाद संवाद के साथ घमासान युद्ध, फिर लक्ष्मन को शक्तिबाण लगना आदि प्रसंगों पर आधारित कलाकारों ने रामलीला का सुंदर मंचन किया गया।
दूसरी ओर वाद्य यंत्र ढोलक, झाल एवं हारमोनियम के कलाकारों ने कर्णप्रिय धुन व लयबद्ध रामायण चौपाइयों की गान से सब को खूब रिझाते रहे। आर्थिक रूप से रामलीला समूह को सहयोग पहुंचाने वाले श्रद्धालु भी इसमें पीछे नहीं रहे।
196 total views, 1 views today