जिला प्रशासन की लापरवाही से युवक की गई जान

गैस पाईप गड्ढा एवं नाले का ईंट-पत्थर से बचने के दौरान साइकिल सवार को ट्रक ने कुचला
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) प्रशासन की लापरवाही से एक और युवक की जान 9 जून की रात्रि लगभग 9 बजे शहर के मोहनपुर रोड में इंडियन आभरसीज बैंक के पास नाले से निकाले गये ईंट- पत्थर की ढ़ेर एवं गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढ़े से साईकिल साईड कर चलाने के कारण ट्रक से कुचलकर मौके पर हो गयी। समाचार प्रेषण तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाया है। मृतक संभवतः दुग्ध व्यवसाय से जुड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही बगलगीर सह भाकपा माले जिला स्थायी कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर जाकर युवक को स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर नाले से निकाले गये ईंट- पत्थर के ढ़ेर से साईकिल बचाने के दौरान गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढ़े में साईकिल गिरने के बाद पीछे से आ रही ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हालांकि उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया था। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 25 वर्षीय उक्त मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। माले नेता सिंह ने फोन कर देर से पहुंची मुफस्सिल पुलिस को मृत युवक का साईकिल, चप्पल, झोला, दुध का डब्बा आदि पुलिस को सुपुर्द करा दिया। जिसे पुलिस टेम्पू से मुफस्सिल थाना ले गई।
इस संबंध में माले नेता ने जिला प्रशासन की लापरवाही से मौत होना बताते हुए मृतक को शिनाख्त कर 5 लाख रूपये मुआवजा, अन्य सरकारी सहायता, शहर में वाहनों की रफ़्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा लागू करने, सड़क पर से नाले से निकाले गये ई़ट- पत्थर की ढ़ेर हटाने, गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढा भरने, टूटी सड़क की मरम्मतीकरण करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *