रुपए लूटने का चालक ने युवक पर लगाया आरोप
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रुस्तम गैरेज में खड़े ट्रक ड्राइवर से बैटरी मांगने पर इंकार करने से गुस्साए युवक ने चालक का सर फोड़ दिया। चालक ने युवक पर मारपीट कर पैसा लूटने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित रुस्तम मिस्त्री के गैरज में इंजन बनाने के लिए खड़ी ट्रक क्रमांक-JH02AA/0599 के चालक शिवनाथ यादव के साथ बीते 10 जनवरी की देर रात्रि स्थानीय रहिवासी धनंजय त्रिवेदी उर्फ टिंकू पंडित ने मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया। ट्रक चालक ने युवक द्वारा मारपीट कर नगदी ट्रक में रखा 1150 लूटने का आरोप लगाया है।
घायल ट्रक चालक शिवनाथ यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की रात्रि उक्त युवक उससे ट्रक की बैटरी मांगा। मना करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा नगदी साढ़े ग्यारह हजार रुपए लूट लिया। यादव ने बताया कि युवक अचानक ट्रक का दरवाजा पीटने लगा।
चोर उचक्का समझकर वह गेट नहीं खोल रहा था। चालक को युवक द्वारा बैटरी देने का दबाव बनाया गया, तब चालक ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। चालक यादव ने बताया कि इस दौरान आरोपी धनंजय त्रिवेदी सहित चार पांच अन्य जबरन ट्रक के केबिन खोलकर घुस गए और उसके साथ मारपीट कर नगदी साढ़े ग्यारह हजार रुपए लूट लिया, साथ ही धमकी दी कि पुलिस में जाओगे तो उसे तथा ट्रक मालिक को बर्बाद कर देंगे।
चालक द्वारा सूचना देने के बाद ट्रक मालिक जारंगडीह रहिवासी आर ए सिंह ने तत्काल चालक का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में कराया, जहां चालक के माथे पर टांके लगे।
ट्रक मालिक के लिखित तहरीर के आधार पर बोकारो थर्मल पुलिस आरोपी धनंजय त्रिवेदी उर्फ रिंकू पंडित को बीते 13 जनवरी को थाने बुलाकर 8 घंटे तक पूछताछ की। बाद में चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया।
इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने 14 जनवरी की संध्या बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोप सत्य पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवायी की जाएगी। थाना प्रभारी ने अब तक मामला दर्ज नहीं होने की बात कही।
इस संबंध में आरोपी टिंकू पंडित ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। पंडित ने बताया कि उक्त ट्रक चालक द्वारा हाथपाई के बाद से उसका गले का सोने का चेन गायब है।
188 total views, 1 views today