प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योझर जिला के हद में बोलानी थाना क्षेत्र के टाउनशिप जगन्नाथ मन्दिर के निकट बस्ती के एक युवक ने कुएं में कूद कर खुदखुशी कर ली। घटना 3 अगस्त की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान स्थानीय रहिवासी मीलू मुण्डा के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण मृतक मिलू मुंडा ने कुएं में कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने इसकी सूचना बोलानी थाना को दी। इसके बाद बोलानी पुलिस द्वारा बड़बिल स्थित अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। विभाग के कर्मचारियों ने युवक के शव को कुएं से निकाला।
बताया जाता है कि काफी देर पानी में डूबे रहने से उसकी मौत हो चुकी थी। बोलानी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़बिल सीएचसी भेज दिया है। आत्महत्या करने के कारणों को जानने के लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है।
164 total views, 1 views today