एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एक बिग्रैल मनचला युवक ने शादी में आई युवती से मोबाइल नंबर मांगा। युवती द्वारा मोबाईल नंबर नहीं दिए जाने से आक्रोशित युवक ने युवती को पत्थर से घायल कर दिया। बाद में उपस्थित आक्रोशित भीड़ ने उक्त युवक की जमकर धुनाई कर दी। दोनों घायलों को सीसीएल के ढोरी स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में पुलिस द्वारा भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जारंगडीह बनासो मंदिर में 5 मई की देर संध्या शादी में आए एक युवती को नशे में धुत बिगडैल युवक ने घायल कर दिया। बताया जाता है कि डुमरी बिहार दूध पनिया टोला से आए लड़का पक्ष के करण रविदास जबकि लड़की पक्ष से गोला हुकू जया कुमारी बनासो मंदिर परिसर में विवाह करने आए थे।
इस दौरान बिगडैल युवक ने एक युवती से मोबाइल नंबर मांगा। नहीं देने पर युवक ने युवती को पत्थर मारकर घायल कर दिया। जिससे युवती बेहोश होकर गिर गयी। इसे देख उपस्थित महिला व पुरुष ने आनन फानन में उसे ढोरी हॉस्पिटल ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वही आरोपी को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ कर दमदार पिटाई कर दी। आरोपी युवक को माथे में हल्की चोटे आई है। घटना को लेकर आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मंदिर कमेटी के सदस्य रामबृक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा गांधीनगर थाना को सूचना देने के बाद थाना प्रभारी धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
45 total views, 45 views today