अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के गंगा व् नारायणी संगम तट पर बसे सबलपुर दियारा के लिए बिता वर्ष 2024 का साल मिलाजुला रहा।
जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अमर शहीद राम वृक्ष ब्रह्मचारी की पुण्यतिथि 30 अगस्त पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की, तो इसी वर्ष 11 अक्टूबर को नवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का भी सबलपुर आगमन हुआ। उन्होंने दिवंगत पूर्व मुखिया गौतम कुमार चंदन के परिजनों से मुलाकात की और हिंदू स्वाभिमान यात्रा के लिए सबलपुर वासियों को आमंत्रित भी किया।
बीते वर्ष सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन के स्थान पर नए भवन और कमरों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। इसी वर्ष राज्यसभा सांसद डॉ मनोज कुमार झा ने सबलपुर दियारे के वर्ष 1980 में स्थापित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के नए भवन, कमरे, शौचालय, चापाकल निर्माण के लिए 59 लाख 90 हजार 899 रुपया आवंटित किया।
बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा संचालित संकटमोचन मंदिर सबलपुर द्वारा बीते 5 नवंबर को छठ महापर्व पर सबलपुर चाई टोला, बिंद टोला, पासवान टोला एवं सोनपुर के महादलित बस्ती इत्यादि में संत रविदास के नेतृत्व में साड़ी वितरण किया गया। इसी तरह मंदिर परिसर में बीते 8 अक्टूबर को लड्डू गोपालजी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। गुरुकुल व्यवस्था के तहत इस मंदिर परिसर में बच्चों की शिक्षण व्यवस्था ने सबलपुर दियारा इलाके के किसानों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल की है।
36 total views, 2 views today