सिपाही नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ गौरव मंगला ने एक अक्टूबर को बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए संयुक्त रुप से छपरा नगर के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार डीएम एवं एसपी द्वारा छपरा सेंट्रल स्कूल, हेजलउड स्कूल चनचौड़ा, एएनडी पब्लिक स्कूल खलपुरा, जगलाल राय कॉलेज, न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल भिखारी चौक, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, बी सेमिनरी स्कूल, ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन, राम जयपाल कॉलेज, गर्ल्स स्कूल में चल रहे केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत सिपाही नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर शांतिपूर्ण, आदि।

कदाचार मुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को दिशा निर्देश दिया जाता रहा।

इस संबंध में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी।
.

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *