एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अयोध्या स्थित रामलला मंदिर में पूजित अक्षत कलश 23 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के करगली गेट क्षेत्र में भ्रमण कराया गया।
पुजित अक्षत कलश को करगली गेट स्थित घुटियाटांड बस्ती शिव मंदिर, घुटियाटांड ठाकुर बाड़ी व शिव मंदिर करगली गेट दुर्गा मंडप, झारखंड मंदिर के बाद रिवर साइड में हनुमान मंदिर में रखा गया है।
अयोध्या में बने भव्य रामलला मंदिर के अगले साल 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन का निमंत्रण स्वरूप फुसरो आए अक्षत कलश का नगर भ्रमण भव्य एवं धूमधाम के साथ गाजे- बाजे, ढोल नगाड़े के साथ सैकड़ो रामभक्तों द्वारा किया गया। जहां से सभी वार्डों के प्रत्येक सनातनियों के घर जाकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, अयोध्या मंदिर का तस्वीर और पत्रक विश्व हिन्दू परिषद् और संघ कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर फुसरो नगर कार्यक्रम सह प्रभारी डॉक्टर उषा सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह को अपने नजदीकी मंदिर में सामुहिक रूप से लाईव् टेलिकास्ट देखने और भजन कीर्तन रामायण पाठ करने का अनुरोध किया जाएगा। शाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा। कहा कि सम्पूर्ण देश भक्तिमय और राम मय हो जाएगा। उद्घाटन समारोह को लेकर सनातनियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह, समाजसेवी चिकू सिंह, रवि कुमार, मालती सिंह, ममता वर्णवाल, निशा वर्णवाल, सोनी देवी, रेणु देवी, चिंता देवी, निधि देवी, राखी देवी, मंगला देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, यशोदा देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
191 total views, 1 views today