शौकीन खरीददारों को लुभाता हुनर हाट
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहे 40वां हुनर हाट में समाया संसार, इसे मेला के तौर पर देखा जा रहा है। इस हाट में सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है। दैनिक ज़रूरत की छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़ी-बड़ी वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध है।
मेला का स्वरूप लिए इस हुनर हाट में मुंबईकरों द्वारा शिल्पकारों का हौसला बढ़ाया जा रहा है। इस हाट में खरीददारी के साथ – सतह फूड कोर्ट में पारंपरिक लज़ीज़ व्यंजनों और पकवानों का भी लोग जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं।
हुनर हाट में बच्चों के खिलौनों से लेकर पत्थर की बड़ी बड़ी मूर्तियों और लोहे-लकड़ी के शानदार फर्नीचर की एक बड़ी से बड़ी रेंज में उपलब्ध है। फूड कोर्ट (Food Court) के करीब 60 स्टॉल जो अलग – अलग राज्यों के पारंपरिक स्वादिष्ट खाने के हैं, वो भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
चाय, कुल्फी से लेकर बिहार (Bihar) का लिट्टी-चोखा, राजस्थान का दाल बाटी चूरमा, रबड़ी-जलेबी, दिल्ली का चाट, इंदौरी पोहा, मूंग की दाल का चीला और अन्य तमाम लज़ीज़ व्यंजन एक ही कैम्पस में उपलब्ध है।
27 अप्रैल तक चलने वाला हुनर हाट व्यवस्थाओं के लिहाज से भी हुनर हाट में इंतज़ाम चाक-चौबंद हैं। साफ-सफाई, सुरक्षा का बंदोबस्त काबिले-तारीफ़ है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगे हुए हैं। एंट्री गेट से लेकर पूरे कैम्पस में बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। हाउसकीपिंग स्टाफ भी मुस्तैद रहता है।
जगह – जगह डस्टबिन (Dustbin) रखी गई हैं। इसके अलावा आयोजकों की टीम (Organizers team) भी व्यवस्थाओं की निगरानी करती रहती है। हुनर हाट में आने वाले लोगों की सुविधा-सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
265 total views, 1 views today