अनोखा बनेगा कुर्ला रेलवे स्टेशन “गति शक्ति यूनिट” के कार्यों ने पकड़ी रफ़्तार !

आरटीआई कार्यकर्ता के हस्तक्षेप के बाद एक्शन में आई ठेका कंपनी

कार्यालय संवादाता/मुंबई। “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत कुर्ला के लोकल रेलवे स्टेशन को तेजी से विकसित करने काम चल रहा है। इस काम में यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इस परियोजना के आने से वर्षों से विकास की रह देख रहे इस स्टेशन का कायाकल्प हो जायेगा। इस योजना के तहत कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से नौ के अलावा पूर्वी और पश्चमी द्वार को भी सुसज्जित करना है। इस कार्य के लिए रेल प्रशासन ने” टेक्नोक्रेट एसोसिएट्स “नामक ठेका कंपनी को चुना है। दर असल धीमी गति से चल रहे कुर्ला स्टेशन के कार्यों पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली हस्तक्षेप किया था। इसके बाद ठेका कंपनी एक्शन में आई और अपने कर्मचारियों की संख्या को बढ़ा दिया, इसके बाद “गति शक्ति यूनिट” के कार्यों ने रफ़्तार पकड़ ली है।

बुनियादी ढांचे के उन्नयन व सौंदर्यीकरण पर होगा 11 करोड़ खर्च

खबर के मुताबिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुर्ला स्टेशन को यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से गति शक्ति यूनिट के तहत बुनियादी ढांचे के उन्नयन और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। इस परियोजना के अंतर्गत यातायात प्रबंधन और स्टेशन क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वारों का विकास और सौंदर्यीकरण, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म और संपूर्ण प्लेटफॉर्म को छत से कवर करना, स्टेशन की ऊंचाई और संरचना में सुधार स्टेशन के भीतर सजावट, प्रतीक्षा कक्षों और अन्य सुविधाओं का नवीनीकरण, शौचालयों का आधुनिकीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान, उच्च गुणवत्ता वाले और टिकाऊ फर्नीचर की उपलब्धता तथा 12 मीटर चौड़े केंद्रीय फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण, जिसमें रैंप की सुविधा भी शामिल होगी। इस परियोजना पर करीब 11 करोड़ खर्च होने की संभावना है।

कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म 1 से 9 तक का होगा सौंदर्यीकरण

गौरतलब है कि मध्य रेलवे द्वारा “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत कुर्ला के लोकल रेलवे स्टेशन का विकास और गति शक्ति यूनिट के तहत बुनियादी ढांचे के उन्नयन और सौंदर्यीकरण करने का काम तेजी से चल रहा है। गत दिनों धीमी गति से चल रहे कार्यों पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने हस्तक्षेप किया था। उसके बाद ठेका कंपनी” टेक्नोक्रेट एसोसिएट्स” ने अपने कार्यों को डे एंड नाईट काम करना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से नौ तक विभिन्न अडचनों के बावजूद अपने कार्यों में पहले की तुलना में काफी तेज कर दिया है।

इससे माना जा रहा है कि उपरोक्त कार्यों में अनुभवी Technocrat Associates आने वाले समय में अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देगी। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि “अमृत भारत स्टेशन योजना” को “टेक्नोक्रेट एसोसिएट्स” द्वारा पूरा किया जायेगा। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए इस कंपनी ने डे एंड नाईट काम करना शुरू कर दिया है।

अडचनों के बावजूद रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता

उल्लेखनीय है कि गति शक्ति यूनिट से जुड़े एक अभियंता ने बताया की मध्य रेलवे ने 7 दिसंबर 2023 को Technocrat Associates (टेक्नोक्रेट एसोसिएट्स) कंपनी को कार्यादेश दिया गया था। इस परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 30 नवंबर 2024 तय की गई थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न अडचनों के करण कार्यों में थोड़ी देर हो रही है, लेकिन टेक्नोक्रेट एसोसिएट्स के कार्यों की समीक्षा करने पर पता चला की अब तक जो भी काम हुए हैं, उनमें खामी नहीं है। अभियंता ने बताया कि बुनियादी ढांचे में बदलाव करना आसन काम नहीं है। इन कार्यों में कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ता है। ठेका कंपनी के एक कर्मचारी से बार करने पर उन्होंने बताया कि हमारी टीम रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दिया जा रहा है। उसने बताया कि बुनियादी ढांचे में बदलाव और सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न समस्याएं हो रही है, बावजूद इसके तय समय पर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 47 total views,  47 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *